सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ से मुलाकात की
नई दिल्ली, सोमवार, 02 मई 2022। नव नियुक्त सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि जनरल पांडे ने सुबह रक्षा मंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। समझा जाता है कि सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री के साथ सीमाओं पर स्थिति तथा सैन्य मामलों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। जनरल पांडे ने 30 अप्रैल को देश के 29 वें सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला था। उन्हें जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के स्थान पर सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। जनरल नरवणे 42 वर्ष के कार्यकाल के बाद 30 अप्रैल को सेवा निवृत हो गये थे। जनरल पांडे ने रविवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि बदलती स्थितियों में सेना को मौजूदा तथा भविष्य की हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
Similar Post
-
दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस् ...
-
एसवाईएल नहर के मुद्दे पर चर्चा के लिए पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों की बैठक
चंडीगढ़, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ...
-
हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान, 'ऑरेंज' अलर्ट जारी
शिमला, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाक ...
