ओडिशा में सड़क हादसा

img

  • पुल से नीचे गिरा टैंकर, चार की मौत, एक घायल

जलेभुवनेश्वर, शनिवार, 11 जून 2022। ओडिशा के नयागढ़ जिले के इतमति इलाके में शुक्रवार रात बड़ापांडुसर पुल से एक टैंकर नीचे गिर गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के अनुसार यह हादसा मध्यरात्रि में हुआ। टैंकर गिरने के बाद उसमें बड़ा धमाका भी हुआ।हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तेल टैंकर का चालक और उसका सहयोगी तथा उनके पीछे आ रहे अन्य वाहन का चालक और सहयोगी मारा गया।

तेल टैंकर का पीछा कर रहे वाहन के चालक की तेल टैंकर के चालक को बचाने की कोशिश में जान चली गयी।गंभीर रूप से घायल को पहले नायागढ़ जिले के मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत बिगड़ने के बाद उसे कटक के अस्पताल में भेज दिया गया। धमाका इतना जोरदार था कि घटनास्थल के आसपास मौजूद पेड़ भी जल गए। रिपोर्ट के अनुसार तेल टैंकर पारादीप से तेल डिपो जा रहा था। सूत्रों ने कहा कि तेल टैंकर काफी तेज रफ्तार में था।

वह पुल की रेलिंग टकरा गया जिसके बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर 40-50 फीट नीचे पानी में जा गिरा। चश्मदीदों के मुताबिक गिरने के करीब 10 मिनट बाद तेल टैंकर में धमाका हुआ।दमकल सेवा विभाग के कर्मचारी और पुलिस ने घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाया। एक अन्य घटना में राउरकेला से केंदुझार जा रही एक निजी बस के 30 यात्री शुक्रवार रात कांजियापानी घाटी के पास बाल-बाल बचे।बस के इंजन से धुआं उठता देख यात्री बस से नीचे उतर गए थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। स्थानीय दमकल सेवा को सूचित किया गया लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले बस जलकर खाक हो गई थी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement