संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन न करने के परामर्श पर भड़का विपक्ष

नई दिल्ली, शुक्रवार, 15 जुलाई 2022। विपक्षी सदस्यों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन और धार्मिक समारोह नहीं करने संबंधी राज्यसभा सचिवालय के परामर्श का कड़ा विरोध किया है। राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है, '' सदस्य संसद भवन परिसर का इस्तेमाल किसी तरह के धरने, विरोध प्रदर्शन, हड़ताल या धार्मिक समारोह के लिए नहीं कर सकते। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा ,''विषगुरू का ताजा धमाका - धरना मना है। तृणमूल कांग्रेस सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि विपक्ष लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रखेगा। उन्होंंने प्रधानमंत्री द्वारा नये संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह की स्थापना के समय की गयी पूजा का हवाला देते हुए कहा कि संसद में हाल ही में एक धार्मिक अनुष्ठान हुआ था।
ब्रायन ने कहा , ''हर वर्ष संसद के बुलेटिन में वे इस तरह के नोटिस जारी करते हैं। धरना , प्रदर्शन, हड़ताल और उपवास विरोध दर्ज कराने के वैध संसदीय तरीके हैं। हमें कोई नहीं रोकता। ''उन्होंने पूछा , ''क्या आप मुझे बता सकते हैं , हाल ही में किसी ने धार्मिक अनुष्ठान नहीं किया। यह बुलेटिन संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले जारी किये गये दस से भी अधिक परामर्श में से एक है। एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह के परामर्श परंपरा अनुसार जारी किये जाते रहे हैं। पिछले वर्ष शीतकालीन सत्र के दौरान संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन के लिए राज्यसभा के 12 सदस्यों को सदन से निलंबित कर दिया गया था।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...