तमिलनाडु में सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर सहित 2,500 तीर्थस्थलों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण
चेन्नई, शनिवार, 20 अगस्त 2022। तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के तिरुचेंदूर में श्री सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर का 171 करोड़ रुपये की लागत से व्यापक पैमाने पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह प्रसिद्ध मंदिर उन 2,500 से अधिक मंदिरों में से एक है, जिन्हें राज्य सरकार ने इस वर्ष नवीनीकरण, जीर्णोद्धार और रखरखाव परियोजनाओं के लिए चुना है। इन परियोजनाओं के लिए कुल 365 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। दानदाताओं के योगदान से बगीचे की स्थापना, प्रकाश व्यवस्था, परिसर की दीवारों की मरम्मत आदि कार्य किए जाएंगे।
हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के आयुक्त जे. कुमारगुरुबरन ने कहा, ‘‘परियोजना के पैमाने और इसके तिरुचेंदूर तटीय विनियमन क्षेत्र (सीजेडआर) में आने के कारण राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से पर्यावरण मंजूरी मांगी है।” उन्होंने जल्द मंजूरी मिलने का विश्वास जताते हुए कहा कि तिरुचेंदूर में शीघ्र ही भक्तों के लिए व्यापक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कुमारगुरुबरन ने कहा, ‘पिछले साल मई से, राज्य सरकार ने 2,500 से अधिक मंदिरों के जीर्णोद्धार के प्रस्तावों को स्वीकृत किया है और कार्यों को अंजाम देने के लिए 365 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी है।’
Similar Post
-
दिग्गज राजनेता एसएम कृष्णा का निधन
बेंगलुरु, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कर्नाटक और भारत के सबसे प्र ...
-
सिसोदिया ने हार के डर से बदली सीट: कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी ...
-
मुंबई में सड़क दुर्घटना में छह की मौत, 49 घायल
मुंबई, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। मुंबई के पूर्वी उपनगर कुर्ला (प ...