20 हजार mAh का धांसू पावर बैंक Xiaomi ने किया लॉन्च

img

Xiaomi ने 20000mAh की बड़ी बैटरी कैपेसिटी वाला नया पावर बैंक लॉन्च कर दिया है। यह नया पावर बैंक टाइप-सी टू-वे फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और एक ही समय में तीन डिवाइस चार्ज कर सकता है। आइए शाओमी के इस नए पावर बैंक के बारे में विस्तार से जानते हैं। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो Xiaomi 20000mAh पावर बैंक में दो USB-A पोर्ट और एक टाइप-C पोर्ट दिए गए है, जिसकी अधिकतम सिंगल-पोर्ट आउटपुट पावर 22.5W है। अगर Xiaomi Type-C से लाइटिंग डाटा केबल या किसी अन्य स्टैंडर्ड केबल का इस्तेमाल किया जाता है तो यह iPhone को 30 मिनट में 0-58 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

बड़ी 20000mAh कैपेसिटी से यह पता चलता है कि पावर बैंक iPhone 13 जैसे मोबाइल फोन को कई बार चार्ज कर सकता है। दो यूएसबी-ए पोर्ट और एक टाइप-सी पोर्ट एक साथ आउटपुट का सपोर्ट करते हैं और एक ही समय में 3 डिवाइस चार्ज कर सकते हैं। यह सिर्फ फास्ट चार्जिंग के लिए सिर्फ कई कंपनियों के मोबाइल फोन ही नहीं बल्कि टैबलेट, स्विच और अन्य डिवाइसेज के लिए भी उपयोगी है। Xiaomi ब्लूटूथ हेडसेट और Xiaomi ब्रेसलेट को चार्ज करने के लिए 2-घंटे के लो-करंट चार्जिंग मोड को ऑन करने के लिए बटन पर डबल-क्लिक कर सकते हैं।

टाइप-सी इंटरफेस टू-वे ओपन चार्जिंग को सपोर्ट करता है जो कि 22.5W अधिकतम इनपुट पावर प्रदान करता है। इसका इस्तेमाल Xiaomi GaN चार्जर टाइप-सी 33W चार्जर के साथ कर सकते हैं। अगर पावर बैंक को चार्ज करने की बात की जाए तो यह करीब 6.9 घंटे में सेल्फ-चार्ज हो सकता है। शाओमी के नए पावर बैंक के डिजाइन की बात की जाए तो यह ग्रेडिएंट ऐचिंग के साथ मैट लुक में है, इसके चलते यह हाथ में पकड़ना आसान हो जाता है। इसकी बॉडी पीसी + एबीएस प्लास्टिकएनवायरनमेंट प्रोटेक्शन मटेरियल से तैयार की गई है। यह फिसलता नहीं है, खरोंच नहीं आती है और ज्यादा मजबूत है।

Xiaomi 20000mAh पावर बैंक की कीमत

  • कीमत की बात की जाए तो Xiaomi 20000mAh पावर बैंक की कीमत 149 yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 1,748 रुपये है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement