देश में 87 हजार से नीचे पहुंचे कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले नए लोगों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। इस वजह से इसके सक्रिय मामले घटकर 87 हजार से नीचे पहुंच गए। इस समय देश के विभिन्न अस्पताल में 86,591 कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 211.86 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 9,999 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,37,93,787 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.62 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.10 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 9,436 नए मामले सामने आए। दैनिक संक्रमण दर 2.93 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि कोरोना महामारी से 30 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 5,27,754 तक पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 3,52,551 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.50 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं। केरल में 419 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 8,563 हो गयी है। वहीं इससे निजात पाने वालों की संख्या 6671741 हो गयी है। इस महामारी से एक और मरीजों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70791 हो गया है।


Similar Post
-
साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, जामताड़ा से तीन लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली, बुधवार, 02 जुलाई 2025। दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति से 10. ...
-
महाराष्ट्र: आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए किसानों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग
मुंबई, बुधवार, 02 जुलाई 2025। महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल ...
-
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में गवाह के नहीं आने से सुनवाई टली, अब 14 जुलाई को होगी
सुलतानपुर (उप्र), बुधवार, 02 जुलाई 2025। एमपी-एमएलए अदालत में कां ...