द्रमुक की उप-महासचिव सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन ने राजनीति से संन्यास लिया

img

इरोड (तमिलनाडु), मंगलवार, 20 सितंबर 2022। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पार्टी की उप-महासचिव सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन ने मंगलवार को अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। जगदीशन (75) ने 2004 से 2009 तक लोकसभा में तिरुचेंगोडे निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। इसी अवधि में वे केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रहीं। इस्तीफे की घोषणा के दौरान उन्होंने कहा कि वह सक्रिय राजनीति में चार दशक से अधिक समय के अपने कार्यकाल को समाप्त कर रही हैं। सुब्बुलक्ष्मी ने एक बयान में बताया कि उन्होंने 29 अगस्त को द्रमुक अध्यक्ष एम. के स्टालिन को इस बारे में सूचित कर दिया था।

उन्होंने कहा, ”मैंने 29 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष एम. के स्टालिन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। मैं द्रमुक और सक्रिय राजनीति छोड़ रही हूं।” जगदीशन ने कहा कि वह खुश हैं कि 2021 में स्टालिन ने राज्य विधानसभा चुनावों में द्रमुक पार्टी को जीत दिलाने के बाद मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया। जगदीशन ने कहा, ”मुझे खुशी है कि हमारे मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन की राज्य और पार्टी के वास्ते अच्छे कार्यों को करने के लिए देश भर में सराहना की जा रही है।” उन्होंने मोदाकुरिची निर्वाचन क्षेत्र से 2021 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सी. सरस्वती से हार गईं। जगदीशन 1980 में अन्नाद्रमुक छोड़ने के बाद द्रमुक में शामिल हो गईं थीं। इसके बाद 1989 से 1991 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री रहीं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement