कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, धारवाड़ में IIIT का करेंगी उद्घाटन
नई दिल्ली, रविवार, 25 सितंबर 2022। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 26 से 28 सितंबर तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति भवन ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि पद ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू का यह पहला कर्नाटक दौरा होगा। राष्ट्रपति भवन ने बताया कि वह सोमवार को मैसुरु में दशहरा उत्सव का उद्घाटन करेंगी, इसके बाद वह उसी दिन हुबली में हुबली-धारवाड़ नगर निगम द्वारा आयोजित ‘पोउरा सनमाना’ सम्मान समारोह में शामिल होंगी। बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति धारवाड़ में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) का उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति भवन ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार को बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में क्रायोजेनिक इंजन उत्पादन इकाई का उद्घाटन करेंगी तथा क्षेत्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (दक्षिण क्षेत्र) की वर्चुअल रूप से आधारशिला भी रखेंगी। बयान में कहा गया कि इसी दिन राष्ट्रपति सेंट जोसफ विश्वविद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी और बेंगलुरु में उनके सम्मान में कर्नाटक सरकार द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति भवन ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 28 सितंबर को नयी दिल्ली वापस लौटेंगी।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...