महिला आयोग की प्रमुख मालीवाल ने किया अपने आवास पर हमले का दावा
नई दिल्ली, सोमवार, 17 अक्टूबर 2022। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनकी गैर-मौजूदगी में जबरन एक व्यक्ति ने घर में घुस कर उनके दो वाहनों को नुकसान पहुंचाया। आयोग की प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भगवान का शुक्र है कि मैं और मेरी मां दोनों घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता। कुछ भी कर लो मैं डरूंगी नहीं। मैं दिल्ली पुलिस में शिकायत कर रही हूं।’’ उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली सरकार के मध्य जारी जुबानी जंग के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सक्सेना को राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए समय निकालने को कहा।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है। यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं है। खुलेआम कत्ल हो रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि एलजी साहब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे।’’ पिछले सप्ताह दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख ने आरोप लगाया कि ‘‘मी टू’’ आंदोलन के दौरान फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से खान को एक कार्यक्रम से हटाने की मांग करने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम पर बलात्कार की धमकी मिल रही थी।
Similar Post
-
दिल्ली में अस्पताल की चौथी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, मौत
नई दिल्ली, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। दिल्ली के द्वारका स्थित एक न ...
-
बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों का धरना जारी
कोलकाता, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। कनिष्ठ चिकित्सकों ने सरकारी आ ...
-
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बैरवा के बेटे पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 7,000 का जुर्माना
जयपुर, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। परिवहन विभाग ने उपमुख्यमंत्री प ...