जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मार्च में

जयपुर, शुक्रवार, 20 जनवरी 2023। राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद (आरईपीसी) राज्य के हस्तशिल्प उद्योग में निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जोधपुर में ”राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो” का आयोजन करेगी। आरईपीसी के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि यह प्रदर्शनी 20 से 23 मार्च तक जोधपुर के बोरोनाडा में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में लगभग 25 विदेशी दूतावासों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए अपने व्यापार प्रतिनिधियों को भेजने की इच्छा जताई है।
अरोड़ा ने कहा कि जिन दूतावासों ने प्रदर्शनी में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है, उनमें दक्षिण सूडान, जाम्बिया और फिजी गणराज्य शामिल हैं। प्रदर्शनी केंद्र में कुल 318 बूथ होंगे। उन्होंने बताया कि इन बूथ में हस्तशिल्प और फर्नीचर, कपड़ा और परिधान, कृषि-खाद्य, बर्तन, आभूषण, चीनी मिट्टी के बर्तन और अन्य उत्पाद होंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग वीनू गुप्ता ने कहा कि यह प्रदर्शनी राज्य के हस्तशिल्प उद्योग को अंतरराष्ट्रीय निर्यात मानचित्र पर लाने में योगदान देगी।


Similar Post
-
पंजाब विधानसभा में पेश किया जा सकता है बेअदबी रोधी विधेयक
चंडीगढ़, सोमवार, 14 जुलाई 2025। बेअदबी के कृत्यों के लिए कड़ी सज ...
-
सपा ने गुरुग्राम में ऑटो चालक की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया
लखनऊ, सोमवार, 14 जुलाई 2025। समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुग्राम म ...
-
असीम घोष हरियाणा तथा गजपति राजू गोवा के राज्यपाल नियुक्त
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जुलाई 2025। प्रो. असीम कुमार घोष को हरियाणा ...