राजेश मल्होत्रा ने संभाला पत्र सूचना कार्यालय के नये प्रधान महानिदेशक का कार्यभार
नई दिल्ली, बुधवार, 01 मार्च 2023। भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) के वरिष्ठ अधिकारी राजेश मल्होत्रा ने बुधवार को पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही वह भारत सरकार के मुख्य प्रवक्ता भी बन गए हैं। मल्होत्रा 1989 बैच के अधिकारी हैं, जिन्होंने सत्येंद्र प्रकाश की जगह ली है। प्रकाश मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। मल्होत्रा के पास वित्त, कॉर्पोरेट कार्य, कृषि, ऊर्जा, कोयला, खनन सहित केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए मीडिया और संचार व्यवस्था की योजना और कार्यान्वयन में 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मल्होत्रा को पिछले साल जून में आईआईएस के उच्च ग्रेड में पदोन्नत किया गया था और केंद्रीय संचार ब्यूरो का प्रधान महानिदेशक नियुक्त किया गया। वह पत्र सूचना कार्यालय में वित्त मंत्रालय के प्रचार का काम देखते रहे। आईआईएस सेवा के इस वरिष्ठ अधिकारी के पास निर्वाचन आयोग में काम करने का भी लंबा अनुभव है। उन्होंने छह आम चुनावों और राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति के चुनावों में भी मीडिया और संचार व्यवस्था को संभालने का काम किया है।
निर्वाचन आयोग से 21 वर्षों तक मीडिया और संचार के प्रभारी के रूप में जुड़े रहे मल्होत्रा ने 12 मुख्य चुनाव आयुक्तों के साथ निकटता से काम किया है। मल्होत्रा ने आईएमटी, गाजियाबाद से बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और नालसार, हैदराबाद से मीडिया कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। वह इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के फेलो भी हैं और कानून में डिग्री रखते हैं। एक प्रवक्ता के रूप में, मल्होत्रा के पास सरकार और मीडिया के बीच सफलतापूर्वक ‘दो-तरफा’ संवाद स्थापित करने का अनुभव भी है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रिया कुमार को दूरदर्शन समाचार (डीडी न्यूज) की महानिदेशक नियुक्त किया। वह मयंक अग्रवाल का स्थान लेंगी।
Similar Post
-
सीरिया में सीरियाई नेतृत्व वाली राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने की जरूरत: भारत
नई दिल्ली, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। भारत ने सीरिया की एकता, संप्र ...
-
आप ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
नई दिल्ली, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विध ...
-
राहुल नार्वेकर निर्विरोध महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष बने
मुंबई, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। भारतीय जनता पार्टी के विधायक रा ...