भारत सरकार को 1019 आयुष हैल्थ एंड वेलनैस सेन्टर खोलने के लिए पत्र लिखा- टीकाराम जूली

जयपुर, शुक्रवार, 17 मार्च 2023। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि भारत सरकार के राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत प्रदेश में एक हजार आयुष हैल्थ एवं वेलनैस सेन्टर संचालित हैं। इनमें 914 पर पुरूष एवं 823 पर महिला योग प्रशिक्षकों की पार्ट टाइम आधार पर नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 1019 और आयुष हैल्थ एवं वेलनैस सेन्टर खोलने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का आयुर्वेद मंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक श्री गोपीचंद मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने अवगत कराया कि राजस्थान स्टेट आयुष सोसायटी द्वारा केन्द्र प्रवर्तित योजना के अन्तर्गत भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसरण में आयुष हैल्थ एण्ड वेलनैस सेन्टर्स संचालित किए जा रहे हैं। इन सेंटर्स पर महिला एवं पुरुष योग प्रशिक्षकों (पार्ट टाइम) के मानदेय का निर्धारण केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के स्तर पर निर्धारित किया जाता है।


Similar Post
-
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रदर्शन
पटना, बुधवार, 09 जुलाई 2025। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन प ...
-
कांग्रेस अगर महाराष्ट्र में निकाय चुनाव अकेले लड़ती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी: चव्हाण
मुंबई, बुधवार, 09 जुलाई 2025। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री प ...
-
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में असम में श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
गुवाहाटी, बुधवार, 09 जुलाई 2025। केंद्र सरकार की कथित “मजदूर व ...