सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिले संजय राउत, बोले- सब कुछ ठीक है

नई दिल्ली, बुधवार, 29 मार्च 2023। शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने राहुल गांधी द्वारा वी डी सावरकर को लेकर की गई टिप्प्णी से जुड़े मामले की पृष्ठभूमि में बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने यह भी कहा कि सब कुछ ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है। संसद भवन में कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद राउत ने ट्वीट किया, ‘‘सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की। कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सविस्तार चर्चा हुई। सब कुछ ठीक है। चिंता की कोई बात नहीं है।’’
राहुल गांधी द्वारा सावरकर की आलोचना किए जाने को लेकर महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में मनमुटाव पैदा हो गया था, हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने हस्तक्षेप करके कांग्रेस नेतृत्व को इस मुद्दे पर शिवसेना की चिंताओं से अवगत कराया। विपक्षी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सावरकर की आलोचना के मामले में अपना रुख नरम करने पर सहमत हो गई है।
पार्टी द्वारा सावरकर की आलोचना की वजह से महाराष्ट्र में उसके गठबंधन साझेदार राकांपा और शिवसेना में नाराजगी है। राउत ने मंगलवार को कहा था कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ अपनी बातचीत में सावरकर मुद्दे को उठाया था और एमवीए सहयोगियों के बीच इस मामले पर सहमति है। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा था, ‘‘एमवीए गठबंधन बरकरार है। यदि किसी को लगता है कि एमवीए टूट जाएगा, तो वह गलत है।’’ समझा जाता है कि गांधी ने राउत को आश्वासन दिया कि वह सावरकर का कोई भी आलोचनात्मक उल्लेख करने से बचेंगे।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...