स्वीडन के सर्वोच्च न्यायालय ने पीकेके सदस्य के तुर्की प्रत्यर्पण को हरी झंडी दी
स्टॉकहोम, बुधवार, 07 जून 2023। स्वीडन के सर्वोच्च न्यायालय ने कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के एक समर्थक के तुर्की में प्रत्यर्पण को हरी झंडी दे दी है। स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वीडिश अखबार आफ्टोनब्लाडेट ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने इस तरह के पहले प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। स्वीडिश सरकार को अब प्रत्यर्पण पर फैसला करना होगा। अंकारा पीकेके को एक आतंकवादी संगठन मानता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त 2022 में तुर्की के अदाना शहर के सामान्य अभियोजक कार्यालय के अनुरोध पर 35 वर्ष की आयु के एक व्यक्ति को स्वीडन में गिरफ्तार किया गया था।
अखबार ने बताया कि अदालत का फैसला विलनियस में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देशों के शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पहले लिया गया है। शिखर सम्मेलन 11 एवं 12 जुलाई को होगा। उल्लेखनीय है कि स्वीडन ने फ़िनलैंड के साथ रुस द्वारा यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरु करने के बाद मई 2022 में नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन किया था। गठबंधन के सभी 30 सदस्यों द्वारा फिनलैंड के आवेदन की पुष्टि की गई है। स्वीडन का आवेदन अभी भी हंगरी और तुर्की द्वारा अनुमोदन के लिए लंबित है।
Similar Post
-
नेपाल में नव नियुक्त प्रधानमंत्री कार्की ने कार्यभार संभाला
काठमांडू, रविवार, 14 सितंबर 2025। नेपाल की नव नियुक्त अंतरिम प् ...
-
नेपाली प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा
काठमांडू, मंगलवार, 09 सितंबर 2025। नेपाल में बड़े पैमाने पर हो र ...
-
स्पेसएक्स ने किया स्टारशिप का प्रक्षेपण रद्द
लॉस एंजिल्स, मंगलवार, 26 अगस्त 2025। अमेरिकी निजी अंतरिक्ष कंपन ...
