सीडीएस जनरल चौहान ने युद्ध के उभरते परिदृश्य में सैन्य क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया
नई दिल्ली, शनिवार, 01 जुलाई 2023। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने युद्ध के उभरते परिदृश्य में सैन्य क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इससे सशस्त्र बलों के एकीकरण से पारस्परिकता और समन्वय कई गुना बढ़ जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीडीएस चौहान ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और यहां डीआरडीओ भवन में सेंटर फॉर ज्वाइंट वारफेयर स्टडीज (सीईएनजेओडब्ल्यूएस) द्वारा ‘टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड सेंसर-डिसिजन-शूटर सुपेरियरिटी’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित किया। जनरल चौहान ने नवीनतम संचार और कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकियों के एकीकरण सहित कई सेंसर और शूटर क्षमताओं में तालमेल और पारदर्शिता हासिल करने में सशस्त्र बलों की उपलब्धियों को रेखांकित किया। जनरल चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि वैज्ञानिक प्रक्रिया के माध्यम से क्षमता विकास किया जाए और कहा कि संशस्त्र बलों के एकीकरण से पारस्परिकता और समन्वय कई गुना बढ़ जाएगा।
Similar Post
-
दिल्ली में अस्पताल की चौथी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, मौत
नई दिल्ली, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। दिल्ली के द्वारका स्थित एक न ...
-
बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों का धरना जारी
कोलकाता, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। कनिष्ठ चिकित्सकों ने सरकारी आ ...
-
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बैरवा के बेटे पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 7,000 का जुर्माना
जयपुर, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। परिवहन विभाग ने उपमुख्यमंत्री प ...