पुंछ में अचानक आई बाढ़ में सेना के दो जवान बहे

जम्मू, रविवार, 09 जुलाई 2023। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अचानक आई बाढ़ में रविवार को सेना के दो जवान बह गये। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां कहा कि दोनों जवानों के शव बरामद कर लिये गये हैं। उसने बताया कि नायब सूबेदार कुलदीप सिंह पुंछ के कठिन इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान एक नदी पार कर रहे थे। इस दौरान अचानक आई बाढ़ में वह बह गए। प्रवक्ता ने कहा, ''सभी रैंक उनके सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है। जवान चभल कलां, तरनतारन, पंजाब का रहने वाला था। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। बाढ़ में बहे दूसरे जवान का शव पुंछ में बरामद कर लिया गया है। जवान के बारे में फिलहाल विस्तारपूर्ण जानकारी नहीं प्राप्त है।
प्रवक्ता ने कहा कि जवानों के श्रद्धांजलि समारोह आज दोपहर बाद राजौरी में आयोजित किया जाएगा। इस बीच, मौसम विभाग के एक अधिकारी ने अगले 24 घंटों में कठुआ, सांबा और रामबन, डोडा और उदमपुर जिलों में कुछ स्थानों पर व्यापक बारिश की भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई से पूर्ण सुधार की उम्मीद है। लगातार बारिश के कारण उधमपुर में तवी नदी और डोडा जिले की भद्रवाह तहसील में नीरू नाला खतरे के निशान तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा, ''कठुआ, सांबा और जम्मू क्षेत्र के अन्य निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए रेड चेतावनी जारी की गई है। लोगों को अगले 24 घंटों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।


Similar Post
-
साइबर धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, जामताड़ा से तीन लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली, बुधवार, 02 जुलाई 2025। दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति से 10. ...
-
महाराष्ट्र: आकाशीय बिजली गिरने से मारे गए किसानों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे की मांग
मुंबई, बुधवार, 02 जुलाई 2025। महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल ...
-
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में गवाह के नहीं आने से सुनवाई टली, अब 14 जुलाई को होगी
सुलतानपुर (उप्र), बुधवार, 02 जुलाई 2025। एमपी-एमएलए अदालत में कां ...