हंगामे के बीच लोकसभा में तीन विधेयक ध्वनिमत से पारित

नई दिल्ली, शुक्रवार, 28 जुलाई 2023। लोकसभा में शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के बीच खान एवं खनिज (संशोधन एवं विनियमन) विधेयक 2023, नेशनल नर्सिंग एवं मिडवाइफ कमीशन विधेयक, 2023 और नेशनल डेन्टल कमीशन विधेयक, 2023 ध्वनिमत से पारित किये गये। कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने खान एवं खनिज (संशोधन एवं विनियमन) विधेयक 2023 सदन में पेश किया, जिसे मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के दौरान ध्वनिमत से पारित किया गया। इसी बीच, जोशी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण विधेयक है और यह ‘गेम चेन्जर’ हो सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में कोयला क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि एनर्जी क्षेत्र काे आत्मनिर्भर बनाना है, इसके लिए अनेक जरूरी कार्य करने होंगे। मोदी सरकार के कार्यकाल में खनिज राजस्व में भारी बढ़ोतरी हुई है। सदन में नेशनल नर्सिंग एवं मिडवाइफ कमीशन विधेयक 2023 और नेशनल डेन्टल कमीशन विधेयक 2023 पेश करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आमजन से जुड़े ये बहुत महत्वपूर्ण विधेयक हैं। इनके पारित होने से जनता को बहुत सहूलियतें होंगी। विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच ही तीनों विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिये गये।


Similar Post
-
त्रिपुरा में प्रतिबंधित याबा की 5.5 करोड़ रुपये की गोलियां जब्त, तीन गिरफ्तार
अगरतला, शनिवार, 22 मार्च 2025। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में प ...
-
दिल्ली के शाहीन बाग में जूतों के शोरूम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, शनिवार, 22 मार्च 2025। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन ...