हिमंत की पत्नी से जुड़ी कंपनी को सरकारी सब्सिडी मिलने के आरोपों पर असम विधानसभा में हंगामा

गुवाहाटी, गुरुवार, 14 सितम्बर 2023। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी से जुड़ी कंपनी को केंद्र सरकार की योजना के तहत सब्सिडी के रूप में 10 करोड़ रुपये मिलने संबंधी आरोपों पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद विपक्षी दलों के विधायकों ने बृहस्पतिवार को विधानसभा से बहिर्गमन किया। कांग्रेस ने इस मामले पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव पेश किया था। विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी ने प्रश्नकाल खत्म होने पर नोटिस खारिज कर दिया और कहा कि यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिस पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष की इस दलील को स्वीकार करने से इनकार करते हुए कांग्रेस विधायक, माकपा के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय विधायक पोस्टर लेकर आसन के करीब आ गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामा शांत नहीं होते देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद जब सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्षी दलों के विधायक फिर से विरोध जताते हुए चर्चा की मांग करने लगे। इसके बाद स्पीकर दैमारी ने फिर से सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर दैमारी ने स्थगन प्रस्ताव की मंजूरी नहीं दी, तो कांग्रेस, एआईयूडीएफ और माकपा विधायक और निर्दलीय विधायक सदन से बाहर चले गए। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया था कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है कि मुख्यमंत्री की पत्नी रिंकी भुइयां शर्मा की कंपनी प्राइड ईस्ट इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को कर्ज से जुड़ी रियायत के तौर पर 10 करोड़ रुपये मिले। हालांकि मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार पोस्ट कर इन आरोपों को खारिज किया।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...