Noise ColorFit Pro 5 स्‍मार्टवॉच लॉन्‍च

img

स्‍मार्टवॉच कैटिगरी में जाना-माना नाम नॉइज (Noise) ने भारत में नई डिवाइस पेश की है। इसका नाम है- Noise ColorFit Pro 5. कंपनी ने इस स्‍मार्टवॉच को एमोलेड डिस्‍प्‍ले, SOS फीचर आदि से लैस किया है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसेज के साथ पेयर हो जाती है। चौकोर डायल डिजाइन में आने वाली वॉच ब्‍लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमें 100 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड दिए गए हैं और कीमत 4 हजार रुपये से कम है। 

Noise ColorFit Pro 5 Price in india

  • Noise ColorFit Pro 5 स्‍मार्टवॉच को 3,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिया जा सकता है। यह मेटल स्‍ट्रैप ऑफर करती है जिसमें एलीट रोज गोल्ड और एलीट ब्लैक ऑप्‍शन मिलते हैं। लेदर स्‍ट्रैप में भी इसे लिया जा सकता है जिसके लिए क्‍लासिक ब्‍लू और क्‍लासिक ब्राउन के ऑप्‍शन दिए गए हैं। सिल‍िकॉन स्‍ट्रैप भी कंपनी ने पेश किए हैं। इस वॉच को 20 नवंबर की दोपहर 12 बजे से नॉइज की वेबसाइट और Amazon.in के जरिए खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने कहा है कि पहले 500 कस्‍टमर्स को 500 रुपये का डिस्‍काउंट मिलेगा। 

Noise ColorFit Pro 5 specifications 

  • जैसाकि हमने बताया यह एक चौकोर डायल वाली स्‍मार्टवॉच है। Noise ColorFit Pro 5 ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए यूजर से जुड़ जाती है और ब्‍लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है। इसमें 1.85 इंच का ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 390 x 450 पिक्सल है। 
  • इस स्‍मार्टवॉच को IP68 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बची रह सकती है। नॉइज का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिनों तक साथ निभा सकती है। वॉच पर ही नोटिफ‍िकेशन, वेदर अपडेट, रिमांडर, अलार्म आदि मिल जाते हैं। फोन के कैमरा और म्‍यूजिक को भी इस वॉच से कंट्रोल किया जा सकता है। 
  • जैसा कि हमने बताया, इस स्‍मार्टवॉच में 100 से ज्‍यादा स्‍पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यह आपके दिल की धड़कन को चौबीसों घंटे मॉनिटर करती है। ब्‍लड में ऑक्‍सीजन का लेवल भी यह मापतती है। नींद को ट्रैक करती है। महिलाएं इस वॉच के साथ अपनी साइकल ट्रैक कर सकती हैं। Noise fit ऐप के साथ कनेक्‍ट करके यूजर्स कई और फीचर्स को इस्‍तेमाल कर पाएंगे। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement