कोलकाता में वायु गुणवत्ता लगातार ‘खराब’ श्रेणी में
कोलकाता, शुक्रवार, 24 नवम्बर 2023। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में वायु की गुणवत्ता लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है, जिससे आम लोगों में सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डब्ल्यूबीपीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे कोलकाता के बालीगंज क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296, विधाननगर में 284 तथा यादवपुर में 252 रहा। उन्होंने कहा कि अन्य वायु निगरानी स्टेशनों में रविन्द्र सरोवर में शाम छह बजे एक्यूआई 254 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है।
उन्होंने बताया कि काली पूजा और दीपावली के दौरान शहर भर में एक्यूआई 189 से 255 के बीच दर्ज किया गया था, लेकिन सर्दियां शुरू होते ही न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के बाद श्वसन संबंधी समस्याएं बढ़ने लगी। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 और 450 के बीच को ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर को ‘‘बेहद गंभीर’’ माना जाता है।
Similar Post
-
दिग्गज राजनेता एसएम कृष्णा का निधन
बेंगलुरु, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कर्नाटक और भारत के सबसे प्र ...
-
सिसोदिया ने हार के डर से बदली सीट: कांग्रेस
नई दिल्ली, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी ...
-
मुंबई में सड़क दुर्घटना में छह की मौत, 49 घायल
मुंबई, मंगलवार, 10 दिसम्बर 2024। मुंबई के पूर्वी उपनगर कुर्ला (प ...