केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 को विशेष पुरस्कार

बेंगलुरु, गुरुवार, 21 दिसंबर 2023। कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) के टर्मिनल-2 को ‘दुनिया के सबसे खूबसूरत हवाई अड्डे’ के रूप में मान्यता मिली है तथा इसे यूनेस्को के प्री वर्साय द्वारा ‘इंटीरियर 2023 के लिए वर्ल्ड स्पेशल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। केआईए का संचालन करने वाली कंपनी बीआईएएल ने कहा, इस तरह का सम्मान प्राप्त करने वाला यह एकमात्र भारतीय हवाई अड्डा है। बीआईएएल के एक बयान में कहा गया है कि 2015 में स्थापित प्री वर्साय ‘कुशलतापूर्वक निरंतरता’’ बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करता है तथा नवाचार, रचनात्मकता, स्थानीय विरासत छवि, पारिस्थितिक दक्षता और सामाजिक संपर्क के मूल्यों को स्वीकार करता है। बीआईएएल ने कहा कि यह टर्मिनल 2,55,661 वर्ग मीटर में फैला हुआ है तथा यह चार मूलभूत स्तंभों पर बनाया गया है जिसमें तकनीकी नेतृत्व, टर्मिनल इन ए गार्डन, पर्यावरण और पारिस्थितिकी प्रमुख हैं। टर्मिनल-2 के पहले चरण का उद्घाटन 11 नवंबर 2022 को किया गया था। इसे प्रतिवर्ष 2.5 करोड़ यात्रियों को समायोजित करने के लिए डिजाइन किया गया है।


Similar Post
-
तमिलनाडु में तंजावुर के पास कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
तंजावुर (तमिलनाडु), मंगलवार, 08 जुलाई 2025। तंजावुर-कुंभकोणम मो ...
-
पंजाब: इंडिगो के एक विमान में बम की अफवाह के संबंध में प्राथमिकी दर्ज
चंडीगढ़, मंगलवार, 08 जुलाई 2025। हैदराबाद से पिछले सप्ताह यहां ...
-
स्कूल समय में बदलाव अंतिम निर्णय नहीं, किया जा सकता है पुनर्विचार : जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री
श्रीनगर, मंगलवार, 08 जुलाई 2025। विद्यालयों के समय में बदलाव को ...