राजधानी में छाया घना कोहरा, उड़ानें और ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
नई दिल्ली, बुधवार, 27 दिसंबर 2023। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ स्थानों पर बुधवार सुबह घना कोहरा होने के कारण, यहां से ट्रेनों और उड़ानों की आवाजाही प्रभावित हुई। दिल्ली हवाईअड्डा प्राधिकरण के अनुसार, आज सुबह दृश्यता घटकर महज 50 मीटर रह जाने से करीब 110 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। उत्तर रेलवे ने कहा कि दिल्ली की ओर जाने वाली लगभग 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इस बीच, मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में ''घने कोहरे'' को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, क्योंकि शीत लहर की स्थिति जारी है। अगले तीन दिनों तक कोहरा छाये रहने के आसार हैं और आज यहां हवा की गुणवत्ता ''गंभीर'' श्रेणी दर्ज की गयी।
आईएमडी के अनुसार, आज यहां का तापमान अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आईएमडी के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, “ अगले कुछ दिनों तक कोहरा जारी रहने और आज घना कोहरा बने रहने के आसार हैं। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर से कम रहेगी।
Similar Post
-
ठाणे की अदालत ने मकोका के तहत दर्ज डकैती मामले में नौ आरोपियों को बरी किया
ठाणे, मंगलवार, 16 दिसंबर 2025। ठाणे की एक अदालत ने 2016 में महाराष् ...
-
झारखंड: धनबाद में एक इमारत में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत
धनबाद, मंगलवार, 16 दिसंबर 2025। झारखंड के धनबाद जिले में एक तीन म ...
-
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहन टकराए, 13 लोगों की मौत व 35 अन्य घायल
मथुरा (उप्र), मंगलवार, 16 दिसंबर 2025। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस ...
