मणिपुर: ‘संवेदनशील जानकारी’ प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार संपादक को जमानत

img

इंफाल, सोमवार, 08 जनवरी 2024। मणिपुर में संवदेनशील जानकारी प्रकाशित करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये एक स्थानीय समाचार पत्र के संपादक को जमानत पर रिहा कर दिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि संपादक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और रविवार को एक स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। नाम न उजागर करने की शर्त पर सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘संपादक धनबीर मैबाम ने एक खबर में संवेदनशील जानकारी प्रकाशित की थी।’’ अधिकारी ने बताया कि उन पर शासकीय गोपनीयता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें ‘‘धर्म और नस्ल के आधार पर शत्रुता को बढ़ावा देना’’ भी शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि ‘हुयेन लानपाओ’ की खबर में मोरेह शहर में ‘‘हो रही कुछ घटनाओं’’ को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। मोरेह वही जगह है, जहां राज्य बलों और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में वृद्धि देखी गई है। इससे पहले, 28 दिसंबर को भी एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र के एक अन्य संपादक को इसी आधार पर गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। कांग्रेस मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने रविवार को कहा था, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रतिष्ठित स्थानीय समाचार पत्रों के संपादकों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि पत्रकारों को बिना किसी डर के अपने पेशेवर कर्तव्यों का पालन करने की अनुमति दी जानी चाहिए।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement