राष्ट्रपति मुर्मू ने जम्मू कश्मीर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया
नई दिल्ली, शुक्रवार, 29 मार्च 2024। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जम्मू कश्मीर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शुक्रवार को दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। रामबन जिले में बृहस्पतिवार देर रात को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एसयूवी कार फिसलकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कार श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी और रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में देर रात करीब 1:15 बजे 300 फुट गहरी खाई में गिर गई। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन क्षेत्र में एक गाड़ी के खाई में गिरने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।’’
Similar Post
-
जयशंकर और थाईलैंड के विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों, बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा की
नई दिल्ली, शनिवार, 02 नवंबर 2024। विदेश मंत्री एस जयशंकर और थाईल ...
-
अनंतनाग में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ , दो संदिग्ध आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, शनिवार, 02 नवंबर 2024। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले मे ...
-
फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो व्यक्तियों की मौत
भीलवाड़ा, शनिवार, 02 नवंबर 2024। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के ...