थलापति विजय की फिल्म को नहीं मिल रहा प्रोड्यूसर, यह है कारण

थलापति विजय जल्द ही फिल्मों की दुनिया और एक्टिंग छोडऩे वाले हैं, जिसके बाद वह राजनीति की दुनिया में एंट्री करेंगे। इससे पहले वह दो फिल्मों में नजर आएंगे। इनमें से एक का नाम ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ है और दूसरी का नाम फिलहाल ‘थलापति 69’ रखा गया है। अब थलापति विजय की इसी फिल्म को लेकर एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। दरअसल उनकी फिल्म को प्रोड्यूसर नहीं मिल रहा है। थलापति विजय ने फरवरी, 2024 में अपनी एक पॉलिटिकल पार्टी में बनाई थी और राजनीति में एंट्री का ऐलान किया था। यह भी कहा गया कि राजनीति में आने के लिए थलापति विजय फिल्मों को अलविदा कह देंगे। थलापति विजय का पूरा फोकस अब साल 2026 के विधानसभा चुनाव पर हैं, लेकिन इससे पहले उनकी जो फिल्म आ रही है, वह मुश्किल में है। ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है और यह पांच सितंबर, 2024 को रिलीज होनी है। पहले ऐसी खबरें थीं कि डीवीवी दानय्या इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे, लेकिन वह पीछे हट गए। इसकी वजह बताई जा रही है थलापति विजय की फीस।
थलापति विजय को उनकी आखिरी फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपए की फीस मिल रही थी। बाद में, उन्होंने फीस बढ़ा दी और 250 करोड़ रुपये की मांग की। साथ ही यह भी कहा कि वह फिल्म में बतौर डायरेक्टर एच विनोथ को जोडऩा चाहते हैं। हालांकि, दानय्या ने इस मांग को ठुकरा दिया और वह फिल्म छोडक़र चले गए, क्योंकि उन्हें लगा कि एच विनोथ साउथ इंडियन सिनेमा में एक ब्रांड नहीं थे, जो बड़े बजट की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिटर्न सुनिश्चित कर सकें। अब ताजा अपडेट यह है कि थलापति विजय की फिल्म ‘थलापति 69’ को अभी भी कोई प्रोड्यूसर नहीं मिला है।


Similar Post
-
'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर आउट
अभिनेता अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर शुक्र ...
-
फिल्म ‘गेम चेंजर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर
दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार रामचरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का वल्र्ड ...
-
कब शुरू होगा सुपर डांसर सीजन 5, तय हो गई तारीख
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजऩ का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डां ...