अजीत डोभाल ने अमेरिका के एनएसए सुलिवन से विस्तृत चर्चा की

img

नई दिल्ली, सोमवार, 17 जून 2024। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने सोमवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ विस्तृत चर्चा की और इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से महत्वाकांक्षी ‘महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका पहल’ (आईसीईटी) के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया। समझा जाता है कि दोनों शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने आपसी हित के आवश्यक वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।  सुलिवन 17 से 18 जून तक नयी दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उनके साथ वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों और उद्योगपतियों का शिष्टमंडल भी आया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन ने मई 2022 में तोक्यो में क्वाड सम्मेलन से इतर ‘आईसीईटी’ का उद्घाटन किया था। उसके बाद से दोनों एनएसए ने सेमीकंडक्टर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कम्प्यूटिंग, रक्षा नवाचार, अंतरिक्ष तथा आधुनिक दूरसंचार समेत नयी एवं उभरती प्रौद्योगिकियों के विविध पहलुओं पर साझेदारी के क्षेत्रों को चिह्नित करने के लिए समन्वित प्रयास किए हैं। सुलिवन ने इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘अमेरिका के एनएसए जेक सुलिवन का आज सुबह नयी दिल्ली में स्वागत करके प्रसन्न हूं। द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों के व्यापक पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी हमारे नये कार्यकाल में मजबूती से बढ़ती रहेगी।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement