कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एक घुसपैठिया ढेर, एक अधिकारी समेत पांच जवान घायल

img

श्रीनगर, शनिवार, 28 जुलाई 2024। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के करीब माछिल सेक्टर के कुमकारी इलाके में शनिवार को सेना के सतर्क जवानों ने एक घुसपैठिया को मार गिराया, लेकिन दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सेना के एक अधिकारी सहित पांच जवान घायल हो गये। अधिकारियों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माछिल सेक्टर के कुमकारी सेक्टर में आज सुबह सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की कार्रवाई को नाकाम कर दिया है। जिसमें पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है।

सेना श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''नियंत्रण रेखा पर माछिल सेक्टर के कुमकारी में एक अग्रिम चौकी पर गोलीबारी हुई है। एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है, जबकि हमारे पांच जवान घायल हो गए हैं और ऑपरेशन प्रगति पर है। नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुक्रवार को करगिल युद्ध की 25वीं वर्षगांठ पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी करने के एक दिन बाद हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सैनिक पूरी ताकत से आतंकवाद को कुचल देंगे और दुश्मन को करारा जवाब दिया जाएगा।

पिछले एक पखवाड़े में कुपवाड़ा में यह चौथी मुठभेड़ है। इससे पहले हुई तीन मुठभेड़ों में छह संदिग्ध विदेशी आतंकवादी मारे गये है और एक सैनिक शहीद हो गया था। गौरतलब है कि दो दिन पहले सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कुपवाड़ा में अग्रिम इलाकों का दौरा किया था और एलओसी पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement