रुद्र ग्लोबल इंफ्रा 190 करोड़ रुपये के निवेश से 30 मेगावाट का सौर संयंत्र करेगी स्थापित
 
                            इस्पात विनिर्माता कंपनी रुद्र ग्लोबल इंफ्रा प्रोडक्ट्स गुजरात में 30 मेगावाट की कैप्टिव सौर परियोजना स्थापित करने के लिए करीब 190 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी बयान के अनुसार, सौर संयंत्र का परिचालन जनवरी 2025 तक शुरू हो जाएगा। इसमें कहा गया, ‘‘ परियोजना के पहले चरण में 190 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय होगा, जिसमें से 80 प्रतिशत वित्त पोषण पांच साल की अवधि में वित्तीय संस्थानों के जरिये सुरक्षित किया जाएगा। शेष 20 प्रतिशत कंपनी द्वारा निवेश किया जाएगा।’’ कंपनी के प्रबंध निदेशक साहिल गुप्ता ने कहा, ‘‘ सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करके, हमारा लक्ष्य अपनी परिचालन लागतों को महत्वपूर्ण रूप से कम करना, अपने पर्यावरणीय विस्तार को बढ़ाना और अपनी अंतिम पंक्ति को मजबूत करना है।’’ रुद्र ग्लोबल इंफ्रा प्रोडक्ट्स लिमिटेड का पहले नाम एमडीआईसीएल था।
 
   
                      Similar Post
- 
                राजस्थान में दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन 18 अक्टूबर सेराजस्थान में मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद ... 
- 
                आवास मूल्य सूचकांक जून तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ाः आरबीआईअखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिम ... 
- 
                शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ाआईटी, बैंक और वाहन शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में बुधवार को लगा ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 