आवास मूल्य सूचकांक जून तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ाः आरबीआई
अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत बढ़ गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। आरबीआई प्रत्येक तिमाही में देश के 18 प्रमुख शहरों में आवासीय इकाइयों की बिक्री के आंकड़ों के आधार पर यह सूचकांक तैयार करता है। केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए सूचकांक 2022-23 को नया आधार वर्ष बनाकर जारी किया है। पहले इस सूचकांक का आधार वर्ष 2010-11 था।
आरबीआई ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अखिल भारतीय एचपीआई में सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह वृद्धि 7.6 प्रतिशत रही थी।’’ आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य तिमाही में घरों की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, नागपुर, चंडीगढ़, चेन्नई और कोच्चि में एक तिमाही पहले के मुकाबले कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई।
क्रमिक आधार पर यह सूचकांक जनवरी-मार्च के मुकाबले अप्रैल-जून तिमाही में दो प्रतिशत बढ़ा। आरबीआई ने कहा, ‘‘नई शृंखला में पहले से शामिल से शामिल 10 शहरों के अलावा आठ नए शहरों को भी जोड़ा गया है। इन शहरों में हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, पुणे, गाजियाबाद, ठाणे, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), चंडीगढ़ और नागपुर शामिल हैं।’ इस सूची में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर और कोच्चि पहले से ही शामिल थे।
Similar Post
-
राजस्थान में दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन 18 अक्टूबर से
राजस्थान में मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद ...
-
आवास मूल्य सूचकांक जून तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ाः आरबीआई
अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिम ...
-
शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ा
आईटी, बैंक और वाहन शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में बुधवार को लगा ...
