जम्मू-कश्मीर : सैन्य कमांडर ने चिनाब घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों का जायजा लिया

जम्मू, मंगलवार, 13 अगस्त 2024। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचींद्र कुमार ने जम्मू-कश्मीर के चिनाब घाटी क्षेत्र में जारी आतंकवाद विरोधी अभियानों का मंगलवार को जायजा लिया। उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने डोडा और किश्तवाड़ में आतंकवाद विरोधी डेल्टा बल की अग्रिम चौकियों का दौरा किया और सभी रैंक के सुरक्षाकर्मियों को अभियान की तीव्रता बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि क्षेत्र में मौजूदा और आगामी घटनाक्रमों के बीच सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सेना ने लेफ्टिनेंट जनरल कुमार की सैनिकों के साथ बातचीत की चार तस्वीरें भी साझा कीं। उसने लिखा, “लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने क्षेत्र में अतिरिक्त बलों की तैनाती के विकल्प का आकलन किया और जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के साथ तालमेल पर जोर दिया।”
जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 12 जून से लेकर अब तक अलग-अलग जगहों पर आधा दर्जन से अधिक मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिनमें सेना के एक कैप्टन सहित चार जवान शहीद हो गए और तीन विदेशी आतंकवादी भी मारे गए। 11 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के नौनट्टा और नागसेनी पेयास में तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक संक्षिप्त ममुभेड़ हुई। सुरक्षा बल उन आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें ढेर करने के लिए डोडा और किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चला रहे हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे सीमा पार से घुसपैठ कर क्षेत्र में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिशों के तहत घने जंगलों में पहुंचने में कामयाब रहे हैं।


Similar Post
-
पंजाब विधानसभा में पेश किया जा सकता है बेअदबी रोधी विधेयक
चंडीगढ़, सोमवार, 14 जुलाई 2025। बेअदबी के कृत्यों के लिए कड़ी सज ...
-
सपा ने गुरुग्राम में ऑटो चालक की मौत के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया
लखनऊ, सोमवार, 14 जुलाई 2025। समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुग्राम म ...
-
असीम घोष हरियाणा तथा गजपति राजू गोवा के राज्यपाल नियुक्त
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जुलाई 2025। प्रो. असीम कुमार घोष को हरियाणा ...