ओडिशा : पुलिस ने ‘सिम बॉक्स’ गिरोह का भंडाफोड़ किया, एक सदस्य गिरफ्तार
भुवनेश्वर, रविवार, 18 अगस्त 2024। ओडिशा पुलिस ने बांग्लादेश के एक नागरिक द्वारा भुवनेश्वर से संचालित किए जा रहे ‘सिम बॉक्स’ गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है, जो अंतरराष्ट्रीय कॉल को पाकिस्तान, चीन और पश्चिम एशिया की तरफ मोड़ता था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर में एक मकान से पश्चिम बंगाल के रहने वाले राजू मंडल को गिरफ्तार कर उसके पास से एक हजार से अधिक सिम कार्ड, राउटर और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं।
भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने कहा, ‘‘मंडल भुवनेश्वर में किराये पर लिए गए मकान से बांग्लादेशी नागरिक असदउर जमान के इशारे पर गिरोह का संचालन करता था। उसका काम यूपीएस, इंटरनेट और अन्य सेवाओं का निर्बाध संचालन सुनिश्चित करना था।’’
पांडा ने बताया, ‘‘मंडल से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ‘सिम बॉक्स’ का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कॉल को पाकिस्तान, चीन और पश्चिम एशिया की तरफ मोड़ने के लिए किया जाता था। मंडल पश्चिम बंगाल में रहता था, लेकिन वह ‘सिम बॉक्स’ से जुड़ी किसी भी समस्या को दूर करने और मरम्मत एवं रखरखाव संबंधी कार्यों के लिए अक्सर भुवनेश्वर स्थित किराये के मकान में जाता था।’’
पांडा के अनुसार, ‘सिम बॉक्स’ का इस्तेमाल मूल फोन नंबर को छिपाने के लिए किया जाता है और साइबर अपराध, आतंकवादी कृत्यों, जबरन वसूली व अन्य अवैध गतिविधियों के लिए अक्सर इसका सहारा लिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेशी नागरिक असदउर जमान अक्टूबर 2023 में अगरतला के रास्ते भारत में दाखिल हुआ था और भुवनेश्वर आया था। वह उसी साल दिसंबर में बांग्लादेश वापस चला गया था। भुवनेश्वर में रहने के दौरान उसने मंडल को भुगतान किया और माना जाता है कि उसने दो और ‘सिम बॉक्स’ लगाए, जिन्हें जल्द ही नष्ट कर दिया जाएगा।’’ पांडा ने बताया कि पुलिस राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण और इंटरपोल से भी मदद लेने पर विचार कर रही है, क्योंकि मामले का मुख्य आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है।
Similar Post
-
सीबीआई की धारणा 'पिंजरे से बाहर तोते' की होनी चाहिए:केजरीवाल की गिरफ्तारी पर न्यायमूर्ति भुइयां
नई दिल्ली, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024। उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली ...
-
दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश की चेतावनी
नई दिल्ली, शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024। राष्ट्रीय राजधानी और देश ...