कैंडीटॉय को अगले वित्त वर्ष तक 450 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद
कैंडीटॉय कॉरपोरेट ने अगले वित्त वर्ष तक करीब 450 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है। साथ ही कंपनी ने हिस्सेदारी बेचकर 90 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना भी बनाई है। कंपनी के संस्थापक गौरव मीरचंदानी ने यह बात कही है। कैंडीटॉय कोलगेट, प्यूमा, एमटीआर, बॉर्नविटा, येलो डायमंड्स, विस्तारा एयरलाइंस और एयरएशिया जैसी कंपनियों के लिए कैंडी खिलौने बनाती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अपनी वृद्धि योजनाओं को वित्त पोषित करने के लिए इंदौर स्थित कंपनी ने 900 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर 10 प्रतिशत इक्विटी बेचकर 90 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। मीरचंदानी ने कहा कि स्टार्टअप कंपनी अगले तीन वर्षों में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने की भी योजना बना रही है।
मीरचंदानी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हम उद्यम पूंजी (वीसी) के माध्यम से कंपनी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहे हैं। हम 90 करोड़ रुपये ला रहे हैं, जिसका मुख्य निवेश इस वर्ष किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम अगले वित्त वर्ष तक 400 करोड़ रुपये से 450 करोड़ रुपये के कारोबार के स्तर पर पहुंच सकें।” कैंडीटॉय कॉरपोरेट प्राइवेट लिमिटेड (सीटीसी) का वित्त वर्ष 2023-24 में कारोबार लगभग 250 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा, “अब पिछले दो वर्षों से ऑर्डर में 30 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ हम न केवल मांग में इस वृद्धि को पूरा करने के लिए नए संयंत्र खोलने की आवश्यकता देखते हैं, बल्कि नए उत्पाद भी लाने की जरूरत है।”
Similar Post
-
राजस्थान में दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन 18 अक्टूबर से
राजस्थान में मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद ...
-
आवास मूल्य सूचकांक जून तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ाः आरबीआई
अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिम ...
-
शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ा
आईटी, बैंक और वाहन शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में बुधवार को लगा ...
