राहुल गांधी पर बयानों को लेकर कांग्रेस आज कराएगी मामला दर्ज

भोपाल, मंगलवार, 17 सितम्बर 2024। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं के कथित आपत्तिजनक बयानों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज समूचे राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की अपील की है। पटवारी ने कल देर रात एक्स पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे और संरक्षण में जननायक राहुल गांधी जी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह जैसे भाजपा नेता आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं, उसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
जिनके पिता राजीव गांधी जी ने देश के लिए बलिदान दिया! जिनकी दादी इंदिरा गांधी जी ने देश के लिए शहादत दी! देशभक्ति जिनकी रगों में रक्त बनकर बहती है! देश का ऐसा वीर सपूत जो तोड़ने नहीं, देश को जोड़ने की यात्रा करता है! ऐसे व्यक्तित्व पर टिप्पणी भाजपा के गिरते स्तर का प्रमाण है! उन्होंने कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अनुरोध कर रहे हैं कि वे 17 सितंबर को बड़ी संख्या में एकत्रित हों और आपत्तिजनक बयानों के लिए तहसील स्तर पर एफआईआर दर्ज करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे भी भोपाल में भाजपा नेताओं के आपत्तिजनक बयान के विरोध में मुकदमा दर्ज करवाएंगे।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...