टीआईजीए इन्वेस्टमेंट्स को ड्रीम11 में हिस्सेदारी खरीदने के लिए सीसीआई की मंजूरी

img

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने ड्रीम11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स में हिस्सेदारी हासिल करने के लिए सिंगापुर की टीआईजीए इन्वेस्टमेंट्स के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सीसीआई ने इस सौदे को स्वत: मंजूरी प्रक्रिया के तहत स्वीकृति दी है। सीसीआई ने 23 सितंबर को जारी एक अधिसूचना में कहा कि यह सौदा टीआईजीए एक्विजिशन कॉर्प-3 द्वारा ड्रीम स्पोर्ट्स इंक (डीएसआई) के कुछ तरजीही शेयर को डीएसआई के एक मौजूदा शेयरधारक से कुछ अधिकारों के साथ खरीदने से संबंधित है।

हालांकि, सीसीआई ने मौजूदा शेयरधारक का नाम उजागर नहीं किया।  अमेरिका स्थित ड्रीम स्पोर्ट्स भारत में अपनी अनुषंगी कंपनी स्पोर्टा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से अपना परिचालन करती है। खेल से जुड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी डीएसआई के पास ड्रीम11 और फैनकोड जैसे प्रमुख ब्रांड का पोर्टफोलियो है।

स्पोर्टा मुख्य रूप से भारत में ऑनलाइन गेमिंग और इससे जुड़े डिजिटल जुड़ाव सेवाओं के प्रावधान में शामिल है। टीआईजीए इन्वेस्टमेंट्स (टीआईजीए) मजबूत प्रबंधन टीमों के साथ विभेदित व्यवसायों में दीर्घकालिक निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करता है। टीआईजीए एनवाईएसई-सूचीबद्ध विशेष प्रयोजन अधिग्रहण कंपनी टीगा एक्विजिशन कॉर्प की प्रायोजक भी है। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में निजी ऋण और इक्विटी निवेश प्रदान करती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement