केरल मंदिर आग दुर्घटना: गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की मौत

img

कासरगोड (केरल), रविवार, 03 नवंबर 2024। केरल के कासरगोड जिले में 28 अक्टूबर को एक मंदिर में उत्सव के दौरान आग लगने की घटना में गंभीर रूप से झुलसे एक और व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई। जिला प्रशासन ने एक बयान में बताया कि मृतक की पहचान स्थानीय निवासी रथीश के रूप में की गई है, जिसका कोझिकोड जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था। बयान में कहा गया है कि रथीश (32) ‘वेंटिलेटर’ पर था। इसके साथ ही मंदिर में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। कासरगोड जिला प्रशासन के अनुसार दुर्घटना में 154 लोग घायल हुए थे जिनमें से 100 को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। यह घटना 28 अक्टूबर देर रात नीलेश्वरम के पास अंजुत्तनबलम वीरेरकावु मंदिर में हुई। मंदिर में रखे पटाखों में विस्फोट हो गया था। मंगलवार को हुई इस घटना के सिलसिले में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मंदिर समिति के दो अधिकारियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement