दिल्ली-एनसीआर में धुंध, वायु गुणवत्ता बिगड़ी
नई दिल्ली, बुधवार, 13 नवंबर 2024। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में बुधवार सुबह धुंध की घनी चादर छायी रही, जिससे दृश्यता कम हो गयी और हवा की गुणवत्ता खराब हो गयी। राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता की श्रेणी बहुत खराब बनी हुई है, सुबह 08 बजे तक एक्यूआई 361 तक पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में एक्यूआई 400 का आंकड़ा पार करते हुए गंभीर स्तर तक पहुंच सकता है। आनंद विहार स्टेशन पर एक्यूआई 399 दर्ज किया गया, बवाना का एक्यूआई 390 दर्ज किया गया, सोनिया विहार का एक्यूआई 388 तक पहुंच गया, पंजाबी बाग का एक्यूआई 382 दर्ज किया गया, और रोहिणी का एक्यूआई 376 दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी किया है कि दिल्ली और एनसीआर में पूरे सप्ताह रात और सुबह के दौरान धुंध और हल्का कोहरा रहने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 0 और 50 के बीच अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब और 301 और 400 के बीच बहुत खराब माना जाता है, जबकि 401 और 450 के बीच गंभीर माना जाता है।
Similar Post
-
धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम शीतकालीन प्रवास स्थल यात्रा की शुरुआत की
देहरादून, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु ...
-
शीतकालीन कार्य योजना: दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए 235 टेंट तैयार किए
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर ...
-
भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच विदेश सचिव मिसरी सोमवार को ढाका का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोम ...