दिल्ली में 80 हजार और बुजुर्गों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन- केजरीवाल
नई दिल्ली, सोमवार, 25 नवंबर 2024। आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया कि दिल्ली में आज से 80 हजार और बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी। उन्होंने कहा कि साल 2015 में जब हमारी सरकार बनी थी तब दिल्ली में 3 लाख 32 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी। इसमें पिछले 9 सालों में सवा लाख पेंशन और जोड़ी गई हैं। फिलहाल दिल्ली में करीब साढ़े चार लाख बुजुर्गों को पेंशन मिल रही है। केजरीवाल ने यहां एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अब दिल्ली के 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन दी जाएगी। कई साल से ये पेंशन बंद थी। लंबे समय से ये मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि 60 से 69 साल के बुजुर्गों को अभी दो हजार रुपये पेंशन मिलती है जबकि 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को 2500 मिलते हैं। ये पेंशन देश में सबसे ज्यादा है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने श्रवण कुमार की तरह दिल्ली के बुजुर्गों के लिए काम किया है। एक के बाद एक दिल्ली के रुके हुए काम शुरू हो रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाई हैं। बुजुर्गों की पेंशन काफी समय से रुकी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के काम रोकने के लिए केंद्र और भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, क्योंकि जो काम वे दिल्ली के लोगों के लिए कर रहे थे, वो भाजपा अपने किसी राज्य में नहीं कर पा रही थी लेकिन दिल्ली के लोगों के प्यार और आशीर्वाद से भाजपा का षड्यंत्र फेल हो गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जेल से बाहर आ गए और एक के बाद एक दिल्ली के रुके हुए काम वो शुरू हो रहे हैं।
इसी क्रम में आआपा नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल जब छोटे मुकदमे में जेल में थे तब तक दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई थी। अब केजरीवाल के बाहर आते ही रुकी हुई पेंशन बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पेंशन शुरू हाेते ही ऑनलाइन वेबसाइट पर 10 हजार नए आवदेन आए हैं।
Similar Post
-
धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम शीतकालीन प्रवास स्थल यात्रा की शुरुआत की
देहरादून, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु ...
-
शीतकालीन कार्य योजना: दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए 235 टेंट तैयार किए
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर ...
-
भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच विदेश सचिव मिसरी सोमवार को ढाका का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोम ...