अदाणी, प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से सेंसेक्स 230 अंक चढ़ा

img

स्थानीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 230 अंक के लाभ में रहा। मुख्य रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी निवेश के बीच अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।  उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 230.02 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,234.08 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 507.09 अंक तक चढ़ गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 80.40 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,274.90 अंक पर बंद हुआ। जन केंद्रित सेवाओं, बिजली, पूंजीगत सामान और सेवा क्षेत्र से जुड़े शेयरों में तेजी रही जबकि रियल्टी तथा स्वास्थ्य कंपनियों से जुड़े शेयर नुकसान में रहे। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में अदाणी पोर्ट्स सबसे ज्यादा छह प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति और एक्सिस बैंक भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।  दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

अदाणी ग्रीन एनर्जी के बुधवार को बयान के बाद अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अदाणी ग्रीन एनर्जी में अच्छी तेजी रही। कंपनी ने कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके सहयोगियों पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के तहत कोई आरोप नहीं लगाया गया है। उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी तथा वायर धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाये गये हैं जिसमें दंड स्वरूप मौद्रिक जुर्माने का प्रावधान है। समूह की कंपनियों में करीब 20 प्रतिशत तक की तेजी रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,157.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका के शुल्क लगाये जाने की संभावना के बीच एशिया में बाजार धारणा मिली-जुली रही। इस बीच, अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद के बीच चीन के बाजार में तेजी रही।’’

एशिया के अन्य बाजारों में, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत चढ़कर 73.23 डॉलर प्रति बैरल रहा। छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.18 प्रतिशत चढ़ा जबकि मझोली कंपनियों से संबंधित बीएसई मिडकैप में 0.34 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 105.79 अंक नुकसान में रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 27.40 अंक की गिरावट आई थी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement