अदाणी एनर्जी के पास कुल ऑर्डर बढ़कर 54,700 करोड़ रुपये पर
भारत की सबसे बड़ी बिजली पारेषण और वितरण कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) ने दो नई पारेषण परियोजनाएं हासिल की हैं। इसके साथ ही कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़कर 54,700 करोड़ रुपये हो गई है। यह चालू वित्त वर्ष (2024-25) की शुरुआत में मिले ऑर्डर से तीन गुना से भी अधिक है। निवेश बैंकिंग कंपनी जेफरीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि अदाणी एनर्जी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में, राजस्थान में अक्षय ऊर्जा पार्क से संबंधित 28,455 करोड़ रुपये की दो नई पारेषण परियोजनाएं हासिल कीं।
इनमें 25,000 करोड़ रुपये की भादला-फतेहपुर एचवीडीसी परियोजना शामिल है, जो एईएसएल का अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर है। इन ऑर्डर ने टीबीसीबी (शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली) में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी को दूसरी तिमाही के 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 24 प्रतिशत कर दिया है। एईएसएल की मौजूदा ऑर्डर बुक अब 54,700 करोड़ रुपये की है, जबकि चालू वित्त वर्ष की शुरुआत में यह 17,000 करोड़ रुपये थी। यह सभी निजी क्षेत्र की पारेषण कंपनियों में सबसे ज्यादा ऑर्डर बुक है। तिमाही के दौरान, कंपनी ने एक पारेषण लाइन चालू की, जिससे इसके नेटवर्क में 1,000 से ज्यादा सर्किट किलोमीटर जुड़ गए।
Similar Post
-
राजस्थान में दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन 18 अक्टूबर से
राजस्थान में मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद ...
-
आवास मूल्य सूचकांक जून तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ाः आरबीआई
अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिम ...
-
शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ा
आईटी, बैंक और वाहन शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में बुधवार को लगा ...
