कल्याणकारी योजनाओं से पहले संपदा विकास होना चाहिए: तेदेपा सांसद

नई दिल्ली, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद लावू श्रीकृष्ण ने सोमवार को अपने गृह राज्य आंध्र प्रदेश में अवसंरचना विकास का जिक्र करते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं से पहले संपदा विकास होना चाहिए। लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए श्रीकृष्ण ने कहा कि तेदेपा कल्याणकारी योजनाओं के पक्ष में है, लेकिन इससे पहले संपदा विकास होना चाहिए और दोनों साथ-साथ चलने चाहिए। उन्होंने केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए आयकर पर सरकार के फैसले के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। तेदेपा सांसद ने आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के विकास के लिए बजट में आवंटन की भी प्रशंसा की।
उन्होंने सरकार से मांग की कि जिस तरह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग आने वाला है और महंगाई के अनुरूप उनका वेतन बढ़ने वाला है, इसी तरह किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली राशि में भी वृद्धि होनी चाहिए। श्रीकृष्ण ने कहा कि 2018 से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को साल में छह हजार रुपये ही मिल रहे हैं। उन्होंने काश्तकारों को भी इस योजना के तहत आर्थिक मदद दिए जाने की मांग सरकार से की।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...