केरल: पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास से गांजा जब्त

img

कोच्चि, शनिवार, 15 मार्च 2025। केरल के कलामस्सेरी स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुरुष छात्रावास में छापेमारी के दौरान दो किलोग्राम गांजा बरामद होने तथा तीन छात्रों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शनिवार को दो और लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी कॉलेज के पूर्व छात्र हैं जो कथित रूप से हॉस्टल में गांजा की आपूर्ति करते थे। पहले गिरफ्तार किए गए छात्रों के बयान के आधार पर इनकी संलिप्तता सामने आई।

सूत्रों ने बताया कि दोनों आरोपियों ने पिछले साल कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की थी और फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत बृहस्पतिवार रात छापेमारी की थी जिसमें तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। इसने बताया कि दो छात्रों को थाने से ज़मानत पर रिहा कर दिया गया।  कुलथुपुझा, कोल्लम के 21 वर्षीय आकाश एम. को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके कमरे से 1.909 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरिपद, अलप्पुझा के 20 वर्षीय अदित्यन और करुणागप्पली, कोल्लम के 21 वर्षीय अभिराज आर. के पास से 9.70 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उन्हें थाने से ज़मानत पर रिहा कर दिया गया। कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों को निलंबित कर इस मामले की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, गांजे की आपूर्ति व्यक्तिगत उपयोग और बिक्री दोनों के लिए की गई थी। इसने बताया कि होली समारोह से पहले परिसर में बड़ी मात्रा में गांजा जमा किए जाने की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी बृहस्पतिवार रात को शुरू हुई और शुक्रवार सुबह चार बजे तक चली। इस घटना के बाद छात्र संगठनों, केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के बीच छात्र कार्यकर्ताओं की संलिप्तता को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement