‘नापा’ ने पंजाब में किसानों को हिरासत में लिए जाने की निंदा की

चंडीगढ़, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। नॉर्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने शुक्रवार को पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में ‘निर्दोष किसानों’ को हिरासत में लिए जाने की कड़ी निंदा की है। यह कार्रवाई किसान नेताओं और तीन केंद्रीय मंत्रियों की चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद की गई थी। नापा के कार्यकारी निदेशक सतनाम सिंह चहल ने एक बयान में कहा कि सातवें दौर की वार्ता के तुरंत बाद किसानों को हिरासत में लिए जाने से, उनके अधिकारों और हितों की बढ़ती उपेक्षा जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ और ‘पीड़ादायक’ है।
चहल ने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि चाहे राज्य सरकार हो या केन्द्र सरकार, दोनों ही किसानों के हितों से खेल रही हैं। उन्हें समर्थन देने के बजाय इन गिरफ्तारियों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि उनकी आवाज और चिंताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।’ उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर भी किसानों की मांगों को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाने का आरोप लगाया। चहल ने आगे कहा, ‘नापा सभी स्तरों पर सरकारों से अपील करता है कि वे अन्यायपूर्ण तरीके से हिरासत में लिए गए किसानों को तुरंत रिहा करें और कृषि समुदाय के कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए सार्थक वार्ता का रास्ता खोलें।’


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...