पहलगाम हमले के सभी पहलुओं की जांच हो: माकपा

img

नई दिल्ली, बुधवार, 23 अप्रैल 2025। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि सरकार को सुरक्षा में कमी सहित हमले के सभी पहलुओं की जांच करनी चाहिए। वाम दल ने एक बयान में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए। यह 2019 में पुलवामा हमले के बाद से कश्मीर में सबसे बड़ा हमला है। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे।

माकपा के बयान में कहा गया है, ‘‘माकपा का पोलित ब्यूरो जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा करता है। माकपा हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है। पार्टी ने कहा, ‘‘हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। माकपा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।’’ उसने कहा कि केंद्र सरकार को इस कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार बलों को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement