इंडोनेशिया, नेपाल में भूकंप के झटके
जकार्ता, शुक्रवार, 23 मई 2025। इंडोनेशिया और नेपाल में शुक्रवार को भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर इंडोनेशिया में भूकंप की तीव्रता 6.0 जबकि नेपाल में 4.3 मापी गयी। इंडोनेसिया के पश्चिमी बेंगकुलु प्रांत में भूकंप से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये और कुछ लोग घायल हो गए। भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार तड़के 02:52 बजे महसूस किये गये। इसका केंद्र बेंगकुलु शहर से 47 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में समुद्र तल से 84 किलोमीटर नीचे था। बेंगकुलु प्रांत की आपदा प्रबंधन एजेंसी के सचिव रेजा अफ्रियान्टो ने बताया कि बेंगकुलु शहर के लोगों ने भूकंप के बहुत तेज झटके महसूस किये। शहर में 33 घर क्षतिग्रस्त हो गये और कई लोग घायल हो गये। भूकंप आने के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी। गौरतलब है कि इंडोनेशिया भूकंप की दृष्टि से सक्रिय 'पैसिफिक रिंग ऑफ फायर' के भीतर स्थित होने के कारण भूकंप के प्रति अत्यधिक संवेदनशील है। इससे पहले में सुलावेशी क्षेत्र में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये थे। नेपाल में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं लेकिन इसकी तीव्रता कम होने की वजह से जानमान के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
Similar Post
-
मेलोनी ने जेलेंस्की से की युक्रेन युद्ध को समाप्त करने की अपील
रोम, गुरुवार, 11 दिसंबर 2025। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया म ...
-
अमेरिका ने जनवरी से अब तक 85,000 वीज़ा रद्द किये
वाशिंगटन, बुधवार, 10 दिसंबर 2025। अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा ...
-
थाईलैंड में अंतरराष्ट्रीय घोटाले के खिलाफ कार्रवाई में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की संपत्ति जब्त
बैंकॉक, शुक्रवार, 05 दिसंबर 2025। थाईलैंड में अधिकारियों ने अंत ...
