मेलोनी ने जेलेंस्की से की युक्रेन युद्ध को समाप्त करने की अपील

img

रोम, गुरुवार, 11 दिसंबर 2025। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने यहां यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात के दौरान यूक्रेन में जारी संघर्ष को सुलझाने का आग्रह किया है। इटली के अखबार कोरिएरे डेला सेरा ने अपनी रिपोर्ट रिपोर्ट में ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी के सूत्रों के हवाले से कहा है कि सुश्री मेलोनी ने श्री ज़ेलेंस्की पर अमेरिकी शांति योजना के संबंध में आग्रह किया। इस दौरान श्री ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नरम रुख अपनाने के लिए उनसे (सुश्री मेलोनी) से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। वहीं इटली के एक अन्य अखबार ला रिपब्लिका ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुश्री मेलोनी ने श्री ज़ेलेंस्की को चेतावनी दी कि अमेरिका की सहायता के बिना यूरोपीय संघ की सहायता प्रदान करने की क्षमता सीमित है। उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति से अमेरिकी सुरक्षा गारंटी हासिल करने के लिए श्री ट्रम्प की शांति योजना में शामिल होने का आग्रह किया।

इसी बीच, इटली के उप प्रधानमंत्री एवं लीग पार्टी के नेता माटेओ साल्विनी ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को एक हारा हुआ मामला बताया और कहा कि यूरोपीय अधिकारियों को शांति वार्ता में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा, 'इस युद्ध में पहले ही 300 अरब डॉलर खर्च हो चुके हैं, और श्री ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वह अगले साल एक भी लीरा खर्च नहीं करेंगे। इसमें यूरोप का 140 अरब यूरो खर्च होगा और मैं एक ऐसे युद्ध को जारी रखने के लिए इटली के स्वास्थ्य विभाग से पैसे नहीं लूंगा जो पहले ही हारा जा चुका है। उन्होंने कहा कि रूसी सैनिक आगे बढ़ रहे हैं, जबकि यूक्रेन संघर्ष कर रहा है और अपने नागरिकों को सेना में शामिल करने के लिए मजबूर है, जो बाद में भगोड़े बन जाते हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement