ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने वाले आदेश पर किये हस्ताक्षर

img

वाशिंगटन, शुक्रवार, 01 अगस्त 2025। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने वाले आदेश पर गुरुवार को हस्ताक्षर किये हैं। व्हाइट हाउस द्वारा जारी आदेश में भारत समेत 70 देशों के नाम हैं। सबके लिए अलग-अलग अतिरिक्त आयात शुल्क की दर निर्धारित की गई है। आदेश में कहा गया है कि इसके अलावा बाकि सभी देश जिनके लिए पूर्व में आदेश जारी नहीं किये गये हैं, उन पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जायेगा। ट्रंप ने इस साल 02 अप्रैल को भारत पर 26 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की बात कही थी। हालाँकि, 30 अगस्त को उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क और रूस के साथ व्यापार करने के कारण जुर्माना लगाने की घोषणा की थी जो आदेश पर हस्ताक्षर के साथ प्रभावी हो गया है।

भारत के पड़ोसी देशों में बंगलादेश पर 20 प्रतिशत, पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत, अफगानिस्तान पर 15 प्रतिशत और श्रीलंका पर 20 प्रतिशत आयात शुल्क लगाये गये हैं। ब्रिटेन और फॉकलैंड आईलैंड्स पर सबसे कम 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाये गये हैं। आदेश में कहा गया है कि इस साल 02 अप्रैल की घोषणा के बाद कुछ देश अमेरिका के साथ 'अर्थपूर्ण' व्यापार एवं सुरक्षा समझौते के लिए राजी हो गये हैं या राजी होने की कगार पर हैं। इसके अलावा कुछ देशों ने बातचीत की है, लेकिन उन्होंने जो शर्तें रखी हैं, वे 'मेरे विवेकानुसार' अमेरिका के साथ व्यापार समझौतों में असंतुलन को दूर करने या अमेरिका के आर्थिक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में अमेरिका के अनुरूप नहीं हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि कुछ ऐसे भी व्यापारिक साझेदार हैं जो अमेरिका के साथ बातचीत में शामिल नहीं हुये हैं या अमेरिकी के आर्थिक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के अनुरूप कदम उठाने में विफल रहे हैं। आदेश के अनुसार, नया आयात शुल्क उन वस्तुओं पर लागू नहीं होगा जो संबंधित देश (जैसे भारत) के बंदरगाहों से निर्यात के लिए ईस्टर्न डेलाइट टाइम (भारत से 9.30 घंटे पीछे) के अनुसार 07 अगस्त से पहले रवाना हो चुके हैं और 05 अक्टूबर 2025 से पहले उपभोग के लिए अमेरिका में वेयरहाउस से निकाले जा चुके हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement