महिंद्रा की बिक्री अगस्त में एक प्रतिशत घटकर 75,901 इकाई पर
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सोमवार को कहा कि अगस्त में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 75,901 इकाई रही। वाहन कंपनी ने बीते वर्ष अगस्त में डीलरों को 76,755 इकाइयां भेजी थीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उपयोगिता वाहन खंड में, कंपनी ने घरेलू बाजार में 39,399 वाहन बेचे। यह एक साल पहले इसी महीने में 43,277 इकाइयों की तुलना में नौ प्रतिशत कम है। एमएंडएम ने कहा कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में 26,201 ट्रैक्टर बेचे, जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या 20,518 थी। कंपनी के सीईओ (वाहन खंड) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, ‘‘जीएसटी की अंतिम घोषणा के करीब आने के साथ, हमने अपने डीलरों द्वारा रखे जा रहे स्टॉक को कम करने के लिए थोक बिलिंग को कम करने का फैसला किया है।’’
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी जीएसटी के युक्तिसंगत होने की उम्मीद कर रही है। यह कदम त्योहारों के दौरान मांग को बढ़ावा देगा। पिछले महीने कुल ट्रैक्टर बिक्री 28,117 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 21,917 इकाई थी। इस महीने ट्रैक्टर निर्यात 1,916 इकाई रहा, जबकि अगस्त 2024 में यह 1,399 इकाई था। एमएंडएम ने कहा कि अगस्त में ट्रकों और बसों के कारोबार में निर्यात सहित उसकी कुल बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 1,701 वाहन रही।
Similar Post
-
राजस्थान में दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन 18 अक्टूबर से
राजस्थान में मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद ...
-
आवास मूल्य सूचकांक जून तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ाः आरबीआई
अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिम ...
-
शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ा
आईटी, बैंक और वाहन शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में बुधवार को लगा ...
