दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश में स्थित अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार
 
                            नई दिल्ली, रविवार, 21 सितंबर 2025। दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य की दो किलोग्राम स्मैक जब्त की है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पंद्रह सितंबर को एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आनंद विहार बस टर्मिनल से बरेली के निवासी अमन खान (22) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि उसके सामान की तलाशी के दौरान 214.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "पूछताछ के दौरान, खान ने खुलासा किया कि उसकी दिल्ली यात्रा की व्यवस्था बरेली के निवासी उवैस (20) ने की थी।"
उन्होंने बताया कि इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 18 सितंबर को बरेली में स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की और उवैस को गुगई गांव में स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उवैस की निशानदेही पर पुलिस ने 1.76 किलोग्राम स्मैक, 10.30 लाख रुपये नकदी, 435 ग्राम सोना और 550 ग्राम चांदी बरामद की। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उवैस का आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ 2022 में हरिद्वार के श्यामपुर थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
 
   
                      Similar Post
- 
                पंजाब में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं : पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंहचंडीगढ़, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ए ... 
- 
                निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और भाजपा की ‘मिलीभगत’ से मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही: टीएमसीकोलकाता, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ब ... 
- 
                बीड में बैंक शाखा में सेंधमारी कर 18.5 लाख रुपये की चोरीबीड, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। महाराष्ट्र के बीड जिले में बृहस् ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 