मुख्यमंत्री उमर ने बाढ़ के कारण हुए नुकसान का आकलन और बहाली कार्य में तेजी लाने को कहा
 
                            श्रीनगर, सोमवार, 22 सितंबर 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को संबंधित विभागों को बाढ़ के कारण हुए नुकसान के आकलन और पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण हाल ही में कई नदियों में अचानक बाढ़ आ गई, साथ ही भूस्खलन की घटनाएं और यातायात बाधित होने की भी परेशानियां हुईं। अब्दुल्ला ने 18 सितंबर को कहा था कि बाढ़ से 330 पुलों और 1,500 किलोमीटर सड़कों सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचों को भारी नुकसान हुआ है तथा घरों व खेतों जैसी निजी संपत्तियां भी तबाह हो गईं।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर कहा , “मुख्यमंत्री ने बाढ़ के बाद पुनर्वास और राहत कार्यों पर आज (सोमवार) एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विभागों को नुकसान का आकलन तेजी से करने, पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने और समय पर राहत वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।” मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश सड़कों को फिर से खोलकर संपर्क व्यवस्था काफी हद तक बहाल कर दी गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष बंद सड़कों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए।
 
 
   
                      Similar Post
- 
                पंजाब में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं : पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंहचंडीगढ़, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ए ... 
- 
                निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और भाजपा की ‘मिलीभगत’ से मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही: टीएमसीकोलकाता, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने ब ... 
- 
                बीड में बैंक शाखा में सेंधमारी कर 18.5 लाख रुपये की चोरीबीड, गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025। महाराष्ट्र के बीड जिले में बृहस् ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 