बेंगलुरु में 82.5 ग्राम सोने के आभूषण बरामद होने के बाद चोरी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

img

बेंगलुरु, बुधवार, 24 सितंबर 2025। कर्नाटक में घरों में चोरी की विभिन्न घटनाओं के सिलसिले 8.25 लाख रुपये मूल्य के 82.5 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए जाने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कडुगोडी के पटलम्मा लेआउट में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि 24 अगस्त को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसके घर का ताला तोड़कर वहां से 27 ग्राम वजन के सोने के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने इन मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साझा नहीं की।  पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान 16 सितंबर को सोराहुनासे गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपना अपराध कबूल कर लिए जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने बताया कि उसने पहले भी अपने एक साथी के साथ मिलकर इसी इलाके में घरों में चोरी की थी। इसके बाद आरोपी के साथी को भी उसी दिन वरथुर स्थित उसके आवास के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इस मामले के और इससे पहले हुई चोरियों में चुराए गए आभूषणों को आरोपियों ने अपने एक दोस्त को सौंप दिया था। इसके आधार पर 17 सितंबर को पुलिस ने उनके दोस्त के कब्जे से कुल 82.5 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए जिनकी कीमत 8.25 लाख रुपये है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी से चोरी के नौ मामले सुलझ गए हैं। पुलिस ने बताया कि इसी तरह के एक अन्य मामले में 29 अगस्त को कोडिगेहल्ली इलाके में एक घर में चोरी के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही 5.80 लाख रुपये मूल्य के 58 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement